Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ चार ही दिन रह गए हैं. इससे पहले राजनीतिक दल, मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बड़ी घोषणाएं और वादे कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुफ्त सिलेंडर का एलान किया है. इसके अलावा उन्होंने रोजगार पर भी रोडमैप भी बताया.


बनबासा में एक सभा के दौरान उत्तराखंड के सीएम ने कहा- 'हमने फैसला किया है कि एक साल में आपको 3 सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे.' उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को हर माह 3000 रुपए मिलेंगे. इसके अलावा जो 25 हजार सरकारी पद खाली हैं उन्हें सरकार आने के बाद तुरंत भरेंगे और 25 हजार नई भर्तियां लाई जाएंगी.


बता दें बीजेपी ने उत्तराखंड चुनाव में जनता से वादा किया है कि वह अगले पांच सालों में पुलिस बल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करेगी. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को भी और मजबूत करने का वादा किया है.


पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि देश के सैनिकों के प्रति कांग्रेस की नफरत किसी से छुपी नहीं है. कांग्रेस ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी. इतना ही नहीं इसी काँग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था."


उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है. जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों  सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे. दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे.


सत्ता में थे तब नहीं आई चारधाम की याद- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी ‘चारधाम’ की याद नहीं आई. जिन्हें यहाँ आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद इसलिए आ रही है क्योंकि, उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है. जबकि भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है.


बता दें राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी. इस चुनाव में एक ओर जहां बीजेपी दोबारा सत्ता हासिल करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी वापसी की उम्मीद लगाए हुए है.


Uttarakhand Election 2022: PM मोदी के बात नहीं सुनने के आरोप का राहुल गांधी ने दिया जवाब, बोले- मुझपर ED-CBI का दबाव नहीं चलता


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में PM Modi बोले- बाबा केदार ने पुकारा और मैं चला आया, जानें- उनके भाषण की 5 बड़ी बातें