Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत तो मिला लेकिन खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) हार गए. इसके बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि अब राज्य के नए सीएम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं सरकार के गठन को लेकर भी कयासों और अटकलों का दौर शुरू हो गया. इस बीच राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अहम प्रतिक्रिया दी है.
सीएम ने कहा है "केंद्र की हमारी पद्धति है कि पर्यवेक्षक नियुक्त होते हैं, जब भी वे आएंगे उसके बाद आगे की प्रक्रिया चलेगी... आज सिर्फ कैबिनेट की बैठक होगी."
उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी और पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा के लिए चुना. उत्तराखंड में पहली बार मिथक टूटा है और 2/3 बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है। हम आगे भी सारे वादे पूरे करेंगे.
खटीमा सीट से हार गए पुष्कर सिंह धामी
बता दें पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. भाजपा नेता को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 6,579 मतों के अंतर से हराया.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव, 2022 केघोषित परिणाम के अनुसार, उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा के हिस्से में 70 में से 47 सीटें आई हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार कांग्रेस के हिस्से में 19, बसपा के हिस्से में एक और दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गयी हैं.
उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन के बाद वर्ष 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड में अभी तक किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाई थी. 2022 के चुनावों से पहले राज्य में भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से सरकारें बनाती रही हैं.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा