Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी- अपनी दावेदारी पेश करते हुए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं. इसी दावेदारी को परखने के लिए आज हरिद्वार में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अलग-अलग विधानसभाओं के प्रत्याशियों का साक्षात्कार लिया गया. जहां हरिद्वार विधानसभा सीट पर नौ लोगों ने दावेदारी पेशी की तो वहीं सबसे ज्यादा ज्वालापुर विधानसभा सीट पर 21 कार्यकर्ताओं ने टिकट की मांग की है.


'महीने के आखिर में आ सकती है पहली लिस्ट'
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने टिकट की मांग कर रहे दावेदारों के साक्षात्कार लिया. इसके बाद मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो भी साक्षात्कार किए गए हैं उनका विवरण केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा. जो लगभग महीने के आखिरी या अगले माह के पहले हफ्ते में पार्टी की तरफ से फाइनल प्रत्याशियों घोषणा करेगी.


'पांडे ने कांग्रेस की जीत का किया दावा'
अविनाश पांडे ने बताया कि आज हुए साक्षात्कार में सिर्फ प्रत्याशियों को ही निमंत्रण दिया गया था, क्योंकि इससे पहले उनका शक्ति प्रदर्शन हो चुका है. उन्होंने इस मौके पर आशा व्यक्त की कि आज जो लहर कांग्रेस के समर्थन में चल रही है उसमें कांग्रेस जनता का विश्वास हासिल करते हुए चुनाव जीतेगी. 


'केंद्रीय चुनाव समिति लेगी अंतिम फैसला'
बाहरी और स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज जितने भी प्रत्याशी साक्षात्कार में आए हैं, उन सभी ने इस विषय पर अपनी-अपनी व्याख्या प्रस्तुत की है. जिसको उनके द्वारा केंद्रीय समिति के समक्ष रखा जाएगा और अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा ही लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट


UP News: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अगले 6 महीने के लिए हड़ताल पर लगाई रोक, अवेहलना करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई