Uttarakhand Election 2022: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है. प्रदेश में कुल 70 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. यहां 14 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं इससे पहले तमाम न्यूज चैनल जनता का मूड जानने की कोशिश में सर्वे कर रहे हैं. हाल ही में जी न्यूज चैनल द्वारा किए गए सर्वे के जरिए 10 लाख लोगों की राय ली गई और ये जानने की कोशिश की गई कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के वोटर्स के दिल में क्या है. बीते दिनों एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में भी ये जानने की कोशिश की गई थी कि इस बार मतदाताओं का झुकाव किस पार्टी की ओर है. तो चलिए जानते हैं उत्तराखंड की जनता इस बार क्या सोच रही है


ताजा सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला


सर्वे की मानें तो उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच नेक-टू नेक मुकाबला नजर आ रहा है. जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 31 से 35 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 33 से 37 सीटें जा सकती हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 0 से 2 सीटें और अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है.


एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर


एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. वोट शेयर के मामले में 39 फीसदी वोट शेयर बीजेपी की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस तो 37 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आया है. 13 फीसदी वोट शेयर आम आदमी पार्टी के खाते में जा रहा है. अन्य के खाते में करीब 11 फीसदी मतदाताओं का झुकाव है. 


उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 70


बीजेपी-39%
कांग्रेस- 37%
आप- 13%
अन्य - 11%


एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में 70 सीटों के मुकाबले में बीजेपी को 31 से 37 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 30 से 36 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खाते में 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जाती हुई नजर आ रही है.  


उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ? (कुल सीट- 70)


बीजेपी- 31-37
कांग्रेस- 30-36
आप- 2-4
अन्य - 0-1


साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी


बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. इसके अलावा अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी. वहीं इस सर्वे के जरिए हमने ये जानने की कोशिश की है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के वोटर्स के दिल में क्या है. उत्तराखंड में जनता के मूड के हिसाब से कांग्रेस और बीजेपी में ही कड़ी टक्कर नजर आ रही है. बहरहाल जो भी हो 10 मार्च को नतीजे घोषित होने के बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार पहाड़ी राज्य की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: पीएम मोदी वाराणसी के कार्यकर्ताओं से आज नमो एप के जरिए करेंगे संवाद, इन मुद्दों पर होगी बात


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां