Uttarakhand Election 2022: यशपाल आर्य का दावा- खटीमा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, कांग्रेस पार्टी की होगी जीत
Uttarakhand Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खटीमा विधानसभा एक हॉट-सीट बन गई है. गुरुवार को यहां कांग्रेस के स्टार प्रचारक यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और वोट मांगे.
![Uttarakhand Election 2022: यशपाल आर्य का दावा- खटीमा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, कांग्रेस पार्टी की होगी जीत Uttarakhand Election 2022: Congress Leader Yashpal Arya Campaign for Congress Candidate from Khatima ann Uttarakhand Election 2022: यशपाल आर्य का दावा- खटीमा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, कांग्रेस पार्टी की होगी जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/aa248a2fe1fbd18ef8e0b429667789f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खटीमा विधानसभा (Khatima Constituency) एक हॉट सीट बन गया है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही पार्टियों ने यहां से चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक खटीमा में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya) ने खटीमा में कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी के लिए जनता का समर्थन मांगते नजर आएं.
यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का किया दावा
खटीमा पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक यशपाल आर्य ने मोहम्मदपुर भुड़िया, मझोला, मेलाघाट व इस्लाम नगर सहित विभिन्न इलाकों में कल दिन भर धुआंधार प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा. वहीं मीडिया से वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के स्टार प्रचारक यशपाल आर्य ने कहा कि उन्होंने आज खटीमा में जगह-जगह पर चुनाव प्रचार किया है. अपने चुनावी भ्रमण के बाद उन्होंने कहा कि जनता का माहौल देख साफ प्रतीत होता है कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और खटीमा से भुवन कापड़ी भारी मतों से जीतने जा रहे हैं.
2022 में कांग्रेस बनाएगी सरकार
वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत द्वारा दलित को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर यशपाल आर्य ने कहा कि उनका उद्देश्य 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाना है जिसके लिए वह लगातार प्रदेश में प्रचार कर रहे हैं. वह किसी भी प्रकार की रेस में शामिल नहीं है फिर भी यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस तरह की बात कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)