Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनावों को फतह करने के लिए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चमोली (Chamoli) जिले के गौचर में पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) से मेरा बहुत लगाव है. साल 2007 में मैं अनिल नॉटियाल (Anil Nautiyal) के लिये वोट मांगने आया था और अब 2022 में फिर आया हूं. उन्होंने वहां पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. अब कर्णप्रयाग से अनिल नॉटियाल को जिताकर पीएम मोदी को मजबूत करने का कार्य करना है.
अनिल को जिताकर मोदी जी को मजबूत बनाना है- राजनाथ सिंह
वहीं जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जब मैं 2007 में यहां आया था तो आपने अनिल नॉटियाल (Anil Nautiyal) को जिताया था. इसलिए अब फिर आप सभी को अनिल नॉटियाल को ही जिताना है और मोदी के हाथों को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यो का आज पूरे देश को लाभ मिल रहा है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो सेना के शौर्य, पराक्रम पर सवाल करते हैं. हमने पुलवामा अटैक पर दुश्मनों से हिसाब बराबर किया है. इस बात का पुख्ता प्रमाण ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में भी छपा हुआ है.
कोरोना में हमारी सरकार ने दिया मुफ्त राशन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने कम वक्त में बहुत अच्छा काम किया है. गरीब से गरीब व्यक्ति आज आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है. हमारी सरकार ने कोरोना काल में जनता को मुफ्त राशन देने का कार्य किया है. कर्णप्रयाग से भाजपा के प्रत्याशी अनिल नॉटियाल को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रत्यशी को जीताकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के बाद एक तरफ जहां राज्य में माहौल अब भाजपा के पक्ष में बनता दिखाई दे रहा है, वहीं कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
कर्णप्रयाग में होगी बीजेपी की जीत
चमोली जिले में अनुसूचित जाति मौर्चा के अध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग भारी संख्या में बीजेपी के साथ है और नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है. राजनाथ सिंह के दौरे के बाद बीजेपी की कर्णप्रयाग सीट हम हजारों वोट से जीतने जा रहे है.