Uttarakhand Assembly Election 2022: देहरादून जिले में स्मार्ट सिटी बड़े चुनावी मुद्दे के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस जहां चुनाव से पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सरकार से इसकी जांच कराने की बात कर रही है, वहीं बीजेपी स्मार्ट सिटी का श्रेय लेना चाहती है. हालांकि, आम जनता स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट से समय-समय पर त्रस्त दिखाई दी है.
देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. साल 2017 में ये काम शुरू हुआ. स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट 14 सौ करोड़ का है. अब पांच साल पूरे होने को हैं और चुनाव भी हैं. चुनाव में जनता नेताओं को स्मार्ट सिटी से हुई दिक्कतों को लेकर सबक सिखाने की बात कर रही है. बता दें कि देहरादून जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं. स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट तीन विधानसभाओं के अंतर्गत आता है, जिसमें से करीब 90 प्रतिशत हिस्सा राजपुर विधानसभा का है.
जांच की मांग कर रही कांग्रेस
इस समय इस विधानसभा में विधायक बीजेपी के खजानदास हैं. कांग्रेस नेता इसे चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी विधायक इसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बता रहे हैं. हालांकि, खजानदास भी ये मानते हैं कि स्मार्ट सिटी के काम होने के दौरान लोगों को दिक्कतें हुई हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है. इसमें सरकार से जांच करने की मांग भी लगातार कांग्रेस करती दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें