Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रदेश प्रभारी ने दिया बड़ा बयान, जानें कितने सीटों पर किया जीत का दावा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज ने बड़ा बयान दिया है.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी उम्मीदवारी पेश कर रही हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. पूरे जोर-शोर के साथ इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपनी खोई जमीन वापस पाने की जुगत में लग गई है.
वहीं बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज ज़ोरवरे ने 70 विधानसभा सीटों में से 25 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है और इस बार सरकार बनाने में बसपा की अहम भूमिका की बात कही है.
बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज का कहना है कि इस बार बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड में 70 सीटों में से 25 सीटों पर उलटफेर करने में सक्षम है. मुख्य रूप से उधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून जिले में बहुजन समाज पार्टी लोगों को आश्चर्यचकित करेगी. इस बार चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी और बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, महिला सुरक्षा आदि सभी मुद्दों को लेकर इस बार चुनाव में बहुजन समाज पार्टी जनता के बीच जाने वाली है.
उन्होंने उत्तराखंड के पहाड़ों में पलायन के लिए बीजेपी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जब लोगों को रोजगार मिलेंगे, लोगों के रोजगार के साधन सृजित होंगे तो पहाड़ों से पलायन भी रुकेगा. मेघराज ने दावा किया कि इस बार उत्तराखंड में बसपा के बिना सरकार नहीं बनने वाली है.
इसे भी पढ़ें :