Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में हरीश रावत ने कहा कि वह एक महीने तक प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं और मुख्य चुनावी केंद्रों तक पहुंचेंगे. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. रावत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल 9 महीने की उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश  के लोगों के हितों पर चोट पहुंचाई है.


जन विरोधी नीति जनता तक पहुंचाऊंगा- रावत 
अपनी प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता ने हरीश रावत ने कहा, "मैं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर एक महीने तक पूरे प्रदेश में भ्रमण करूंगा और बीजेपी की जन विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाऊंगा." हरीश रावत ने बताया कि इस अभियान में कांग्रेस की महिला नेत्रियां और ऐसे युवा मेरे साथ होंगे जो खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते, बल्कि पार्टी के लिए काम करके पार्टी को जिताना चाहते हैं.


'सरकार ने उत्तराखंडियत का किया अपमान'
वहीं हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी को निशाने पर लिया. रावत ने मौजूदा सरकार पर उत्तराखंडियत के अपमान का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अभी तक के कार्यकाल में बीजेपी ने जन विरोधी नीतियों को लाकर उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है. हरीश रावत ने आगे कहा, "इस अभियान को एक महीने तक मैं खुद चलाऊंगा और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे."


ये भी पढ़ें


Uttarakhand Election 2022: देहरादून में 4 दिसंबर को रैली करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों रुपये की इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP का यात्राओं पर जोर, इन 78 सीटों पर रहेगी खास नजर