Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. इसी के साथ कई पार्टियों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा रही है. वहीं खबरें हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) डीडीहाट (Didihat) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस (Congress) के डीडीहाट सीट से सभी 8 दावेदारों ने हरीश रावत को इस सीट से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की.
डीडीहाट सीट 25 साल से भाजपा के कब्जे में है
बता दें कि हरीश रावत को डीडीहाट सीट से उम्मीदवार बनाने जानें के प्रस्ताव को कांग्रेस दावेदारों ने सर्वसम्मति से पास कर प्रदेश नेतृत्व को भेजा है. गौरतलब है कि डीडीहाट सीट 25 साल से भाजपा के कब्जे में है. इस सीट से भाजपा के बिशन सिंह चुफाल विधायक हैं और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. वहीं कांग्रेस को लगता है कि इस सीट से हरीश रावत को प्रत्याशी बनाए जाने से इतिहास बदल सकता है.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होंगे चुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड़ की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक प्रदेश में एक फेज में चुनाव होंगे और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. इसी के साथ तस्वीर भी साफ हो जाएगी की जनता ने इस बार किस पार्टी को सत्ता सौंपी है.
ये भी पढ़ें