Uttarakhand Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के परिणाम भले ही 10 मार्च को आने हैं लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस अपने सरकार बनाने का दावा कर रही है. लेकिन कांग्रेस के अंदर सीएम चेहरे को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने देखने को आ रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश हरीश रावत ने सीएम चेहरे पर बोलते हुए कहा कि यहां हाईकमान तय करेगा कि किसको सीएम का चेहरा बनाना है. उसको लेकर सोनिया गांधी से बात भी की जाएगी. कांग्रेस उनसे आग्रह करेगी ही हमारा मुख्यमंत्री दीजिए.


वहीं, हरीश रावत के द्वारा सम्मान विदाई के जाने की पोस्ट तो बोलते हुए कहा कि सम्मान यह है कि हरिद्वार की जनता अगर मेरी बेटी को जीता देते हैं और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से 14 विधानसभाओं की सीट कांग्रेस के झोली में आती है तो इससे बड़ा सम्मान मेरे लिए और क्या होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर इन दिनों जिस तरह से गुटबाजी बाहर सामने निकलते आ रहे हैं, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि जो 2016 में जो बीजेपी ने महा पाप किया था वह 2022 छोड़िए 2027 में भी देखने को मिलेगा.


हरीश रावत ने दी ये जानकारी


हरीश रावत ने कहा कि 48 सीट जीतकर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, भले ही कुछ सीटों पर नेट नेट फाइट है. जिस तरह से जो रिपोर्ट सामने आ रही है इसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं और बीजेपी के अंदर आपसी लड़ाई देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें-


शाहजहां के उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार मुफ्त, असल कब्र तक जाने की इजाजत होगी


UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं