Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी की हालत खस्ता, हरीश रावत समेत इन 2 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
Harish Rawat News: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि पार्टी अच्छी स्थिति में है. हालांकि पार्टी ने 16 सीटों पर 3 नेताओं को अहम जिम्मेदारी भी दी है.
Uttrakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का एलान कर दिया है. इसके साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी को लग रहा है कि मुकाबला मजबूत हो सकता है, उनको संभालने की जिम्मेदारी नेताओं को दे दी गई है. पार्टी ने यह मान लिया है कि राज्य की 70 सीटों में 16 पर कांग्रेस की हालत खस्ता है और इसको लेकर पार्टी ने कमर कस ली है.
दरअसल, बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस की एक बैठक हुई जिसमें चुनावी तैयारियों की चर्चा हुई. इस बैठक में चुनौतीपूर्ण सीटों पर चर्चा हुई और फिर नेताओं को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई.
कांग्रेस को 16 सीटों पर हमें मजबूत मुकाबले के आसार- रावत
बैठक के बाद कांग्रेस नेता ने कहा 'हमने बची हुई सीटों की समीक्षा की, जिसमें 16 सीटों पर हमें मजबूत मुकाबले के आसार लग रहे हैं.' रावत ने कहा- 'हमें इन सीटों को संभालने की जिम्मेदारी मिली है. 8 सीटों की जिम्मेदारी मुझे और बाकी के 8 सीटों की जिम्मेदारी प्रीतम और गणेश गोदियाल को मिली है.'
रावत ने कहा- 'तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बाकी सीटों पर हम अच्छी स्थिति में हैं.' बता दें उत्तराखंड में कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. रामनगर सीट से खुद हरीश रावत मैदान में हैं.
सरकार बनाने को बेताब कांग्रेस
बता दें राज्य में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि वह देवभूमि में एक बार फिर सत्ता में आए. इसको लेकर घोषणाओं और दौरे भी शुरू हो गए हैं. बीते दिनों छत्तीसढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रुपये में गैस सिलेडंर दिया जाएगा.
वहीं पार्टी ने चुनाव में प्रचार के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद को स्टार प्रचारक घोषित किया है.
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी, पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार