Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने की पुष्कर सिंह धामी की तारीफ, उत्तराखंड में इतनी सीटें जीतने का किया दावा
Uttarakhand Elections: हरीश रावत ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से 14 विधानसभाओं की सीट कांग्रेस के झोली में आती है तो इससे बड़ा सम्मान मेरे लिए और क्या होगा.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत देहरादून में सीएम पिष्कर सिंह धामी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरिश रावत ने सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा है कि पुष्कर सिंह धामी एक विनम्र सीएम हैं. इसके साथ ही हरीश रावत ने राज्य में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया.
हरिश रावत ने कहा,'मैं मानता हूं कि पुष्कर सिंह धामी एक विनम्र सीएम हैं. कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी. राज्य विधानसभा चुनाव में हमें 48 से अधिक सीटें मिलेंगी. हरीश रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस का व्यक्ति होने के नाते कह रहा हूं कि कांग्रेस कहीं भी बदले की भावना से काम नहीं करेगी. हमें राज्य की तस्वीर बदलने के लिए समय चाहिए, हम किसी से बदला लेने के लिए नहीं आ रहे हैं. 48 से ज़्यादा सीटें आने की उम्मीद है.
हरीश रावत ने किया ये बड़ा दावा
हरीश रावत ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से 14 विधानसभाओं की सीट कांग्रेस के झोली में आती है तो इससे बड़ा सम्मान मेरे लिए और क्या होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर इन दिनों जिस तरह से गुटबाजी बाहर सामने निकलते आ रहे हैं, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि जो 2016 में जो बीजेपी ने महा पाप किया था वह 2022 छोड़िए 2027 में भी देखने को मिलेगा. बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है और 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Ghazipur : गाजीपुर पुलिस के हाथ चढ़ा इनामी बदमाश, हत्या की कोशिश, ट्रक लूट के मामले में थी तलाश