Uttarakhand Election 2022: हरक सिंह रावत को लेकर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- वो पार्टी में शामिल...
Uttarakhand Election News: पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है.
![Uttarakhand Election 2022: हरक सिंह रावत को लेकर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- वो पार्टी में शामिल... Uttarakhand Election 2022 Harish Rawat reaction on Harak Singh Rawat joining congress Uttarakhand Election 2022: हरक सिंह रावत को लेकर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- वो पार्टी में शामिल...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/e125226a391cd6b7433aee99983213af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand Election 2022) के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है. रावत ने कहा 'मैं इस विषय में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि हरक सिंह ने मुझे ऐसा कुछ नहीं कहा है कि वो पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. पार्टी सभी पहलुओं को देखते हुए निर्णय लेगी.'
कांग्रेस नेता ने कहा 'अगर वह (हरक सिंह) कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.' पूर्व सीएम की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा से निष्कासित मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है 'उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. मैं कांग्रेस पार्टी के लिए काम करूंगा.' बता दें भारतीय जनता पार्टी ने सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत को पार्टी से निकाल दिया है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
क्या है हरक सिंह रावत का दावा?
दूसरी ओर पार्टी से निष्कासित किए जाने के सवाल पर भावुक पूर्व भाजपा नेता ने कहा- इतना बड़ा फैसला लेने से पहले उन्होंने (भाजपा) मुझसे एक बार बात भी नहीं की. अगर मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल नहीं होता तो 4 साल पहले बीजेपी से इस्तीफा दे देता. मुझे मंत्री बनने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, मैं सिर्फ काम करना चाहता हूं.'
रावत ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुझे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया, ट्रैफिक के चलते थोड़ी देर हो गई. मैं उनसे और गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहता था, लेकिन जैसे ही मैं दिल्ली पहुंचा, मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि भाजपा ने मुझे निकाल दिया. उधर रावत के निष्कासन पर उत्तरांखड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट का दबाव डाल रहे थे. लेकिन हमारी नीति अलग है. एक परिवार के केवल एक सदस्य को चुनाव के लिए पार्टी का टिकट दिया जाएगा.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)