Uttarakhand Election 2022: राजनीतिक स्थिरता पर हरीश रावत (Harish Rawat) का ट्वीट (Tweet) सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट पर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल हरीश रावत ने ट्वविटर (Twitter) पर लिखा कि 'मेरे मन में हमेशा शंका रहती है कि राजनीतिक स्थिरता कैसे पैदा हो'. उन्होंने लिखा कि 'मेरे मन में आता है कि उत्तराखंड में राजनीतिक स्थिरता कैसे रहे'. हरीश रावत ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 'उत्तराखंड के अंदर राजनैतिक अस्थिरता पहले दिन से ही हावी रही है'. ऐसे में उत्तराखंड में भाजपा हो या आम आदमी पार्टी हरीश रावत के ट्वीट पर उनको ही घेरती हुई दिखाई दे रही है.
हरीश रावत के ट्वीट पर पार्टियों की प्रतिक्रिया
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) ने कहा कि अब हरीश रावत के पास चुनाव को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. इस वजह से दिग्गज नेता ऐसे ट्वीट कर रहे हैं. चुफाल ने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा अस्थिरता तो हरीश रावत के कार्यकाल में रही है.
राज्य को स्थिर सरकार दे सकती है आप
दूसरी तफर, उत्तराखंड में खुद को तीसरे विकल्प के तौर पर मजबूत कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा, "उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रही हो या कांग्रेस की दोनों ही अस्थिर रही हैं सिर्फ आम आदमी पार्टी ही राज्य को स्थिर सरकार दे सकती है".