Uttarakhand Election 2022: क्या उत्तराखंड में टलेंगे विधानसभा चुनाव? हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को किया नोटिस जारी
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव टालने वाली याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इस मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी.
Uttarakhand Election 2022: कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों की बीच अब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल आज उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव टालने वाली याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इस मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी.
चुनाव टालने के लिए हुई थी याचिका दायर
इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट में ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए चुनाव को स्थगित करने को लेकर याचिका दायर की गई थी, जिसपर आज सुनवाई हुई. इस सुनवाई में हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की अपील की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की टीमों के जाकर हालातों का जायजा लेने की बात कही थी.
पांच राज्यों में होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए इन चुनावों को टालने की मांग तूल पकड़ रही है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ओमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें