Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पहाड़ी राज्य में तमाम पार्टियों के दिग्गजों द्वारा नामांकन भरा जा चुका है इसी के साथ इन उम्मीदवारों ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. चलिए जानते हैं प्रदेश में सीएम की रेस में शामिल चेहरे बताए जा रहे उम्मीदवारों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है.
पुष्कर सिंह धामी ने 1करोड़ 34 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति घोषित की है
उत्तराखंड के मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी विधानसभा सीट खटीमा से प्रत्याशी हैं. धामी के पास 1 करोड़ 34 लाख 37 हजार 500 रुपये की चल-अल संपत्ति है. 2017 में दाखिल किए गए शपथपत्र में धामी ने अपनी आय 28.32 लाख रुपए बताई थी. वहीं इस बार दिए गए शपथपत्र में धामी ने बताया है कि उनके बाद 56 हजार 800 रुपये नगदी है. उनके बैंक अकाउंट्स में 1 करोड़ 10 लाख 79 हजार 982 रुपये जमा है. उनके ऊपर 49 लाख 67 हजार 584 रुपये का बैंक लोन भी है. धामी के पास 1.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. अन्य संपत्ति में उन्होंने जेवरात, एलआइसी, एनएससी, राइफल, रिवाल्वर का भी ब्यौरा दिया है. धामी की पत्नी के पास आभषण समेत 48 लाख 94 हजार 872 रुपये हैं.
हरीश रावत ने 43 लाख रुपये की चल संपत्ति का दिया ब्यौरा
कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए चुनावी हल्फनामे में करीब 43 लाख रुपये की चल संपत्ति और 36 लाख रुपये की अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 90 लाख की चल और 2 करोड़ 99 लाख की अचल संपत्ति है. हरीश रावत पर कोई भी ऋण नहीं है. वहीं उनकी पत्नी पर करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपये का ऋण है.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में होना है मतदान
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होना होना है. राज्य में 70 सीटों के लिए उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी भी चुनावी जंग में पूरे जोश के साथ नजर आ रही है. गौरतलब है कि 10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे इसी के साथ साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें