Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने तेज की तैयारियां, जेपी नड्डा ने बनाई ये खास रणनीति
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अबकी बार 60 पार का लक्ष्य रखा है और इसे ही ध्यान में रखकर वह अपनी चुनावी रणनीति बना रही है.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति से लेकर सांगठनिक तैयारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य शीर्ष नेताओं के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम, केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी सहित कुछ अन्य नेता शामिल हुए.
60 पार का रखा है लक्ष्य
दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में धामी ने कहा कि वह विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने व मार्गदर्शन लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चार दिसंबर को राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अबकी बार 60 पार का लक्ष्य रखा है और इसे ही ध्यान में रखकर वह अपनी चुनावी रणनीति बना रही है.
जेपी नड्डा ने बंगाली समुदाय से किया संवाद
इसी के मद्देनजर पिछले कुछ हफ्तों के अंदर पार्टी के कई शीर्ष नेता राज्य का दौरा कर चुके हैं. पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पार्टी की ओर से आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में हिस्सा लिया था, बंगाली समुदाय के लोगों से संवाद किया और संगठनात्मक बैठकें भी की थी.
राजनाथ सिंह ने की थी जनसभा
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद सम्मान यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया था. जबकि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देहरादून में एक रैली को संबोधित किया था. बीजेपी ने 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगले साल की शुरुआत में राज्य विधानसभा के चुनाव होना निर्धारित हैं.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: आज सपा के गढ़ देवरिया में गरजेंगे सीएम योगी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास