Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग 3:30 एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करने वाला है. सभी पार्टियां इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वहीं बात करें उत्तराखंड के 2017 विधानसभा चुनावों की जो उन चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की थी और बीजेपी की इस जीत को सबसे बड़ी जीत माना गया था. चलिए बताते हैं आपको कि बाकी पार्टियों का क्या था हाल?
बीजेपी ने लहराया था जीत का परचम
साल 2017 में बीजेपी में राज्य में 70 विधानसभा सीटों में से 56 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया था. ये राज्य में अब तक के इतिहास में ना सिर्फ बीजेपी , बल्कि किसी भी दल के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा रहा था. इसके साथ ही कांग्रेस इन चुनावों में सिर्फ 11 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल कर पाई थी. जबकि 2 सीटें निर्दलीय जीत पाए थे. वहीं बसपा की बात करें तो इन चुनावों में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. कांग्रेस पार्टी की इस करारी हार के बाद सीएम हरीश रावत ने गवर्नर केके पॉल को अपना इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी और कांग्रेस ने लड़ा था 70 सीटों के लिए चुनाव
आपको बता दें कि साल 2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल 637 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 62 महिलाएं भी थीं. वहीं बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने 70 सीटों के लिये अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे जबकि बसपा ने सिर्फ 69 और उत्तराखंड क्रांति दल ने 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं समाजवादी पार्टी ने 21 सीटों पर ही चुवाल लड़ा था. ऐसे में अब देखना ये होगा कि 2022 के चुनाव किसे उत्तराखंड की सत्ता दिलाते है.
ये भी पढ़ें-
UP Election: जानें- 2017 में किस पार्टी ने कितनी सीटों पर जीता था चुनाव, किसका था आपस में गठबंधन