Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आज हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी में कोई फूट और कोई गुटबाज़ी ना होने की दलील भी देते नजर आए. हरिद्वार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जब पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया तो केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें नाइट वॉचमैन की उपाधि दी थी. लेकिन क्रिकेट जगत में नाइट वॉचमैन के रूप में कमजोर खिलाड़ी को भेजा जाता है.


बीजेपी ने उत्तराखंड को एक कमजोर मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को दिया है. पुष्कर सिंह धामी के पास समय का अभाव है. पैसे की कमी है और केवल घोषणाएं करने से आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ नहीं होने वाला है. 2017 से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है अगर बीजेपी को घोषणा करनी थी तो 2017 से ही घोषणाओं की शुरुआत की जानी चाहिए थी. चुनाव की दहलीज पर खड़े होकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणाएं कर रहे हैं इसको उत्तराखंड की जनता देख रही है.


नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीजपी पर बोला हमला 


बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार उत्तराखंड आ रहा है. इससे साफ प्रतीत होता है कि शीर्ष नेतृत्व को आभास हो गया है कि उत्तराखंड राज्य के अंदर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी हार रही है. बीजेपी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में से उत्तराखंड दौरा करने के लिए कोई भी नेता आ जाए अब कोई फर्क उत्तराखंड की जनता पर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि उत्तराखंड की जनता ने इस बार बीजेपी की रुखसती का मन बना लिया है. 


कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी पर कही ये बात 


कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से पूछा गया तो उनका कहना है कि कांग्रेस में ना तो कोई प्रीतम सिंह गुट है और ना ही कोई हरीश रावत गुट है. कांग्रेस का एक एक सिपाही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए समर्पित है. बड़ा परिवार होने के नाते कई बार कार्यकर्ताओं द्वारा अपने मन की पीड़ा जाहिर कर दी जाती है, जिस कारण लोगों को कांग्रेस में गुटबाजी प्रतीत होती है. मगर कांग्रेस का एक एक सिपाही राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए समर्पित है और एकजुट है. कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मुद्दों की कांग्रेस के कोई कमी नहीं है. बेरोजगारी और अन्य दूसरे मुद्दों को लेकर इस बार कांग्रेस जनता के बीच जाने वाली है. 


ये भी पढ़ें :-


UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम


UP Election 2022: बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा