Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है. इसी के तहत गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.


देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान अनुसूचित जातियों, जनजातियों, पिछड़े वर्गों और मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में लोग किसी पद की लालसा में नहीं, बल्कि काम करने के उद्देश्य से आ रहे हैं. हरीश रावत ने कहा की जनता परिवर्तन चाहती है और यहीं वजह है कि सभी लोग अब कांग्रेस की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं.


बीजेपी विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान


उधर उत्तराखंड बीजेपी में चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का यह चरित्र है कि वह पहले उपयोग करती है और फिर छोड़ देती है. उन्होंने कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर कोई बीजेपी से सम्मान की उम्मीद कर रहा है तो वह अपने आप को धोखा दे रहा है. बता दे कि बागी नेता ये कहते हुए नजर आये हैं कि जिस सम्मान के लिए वह बीजेपी में आये वह उन्हें नहीं मिल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः


CM पुष्कर सिंह धामी की DGP को सलाह- ज्यादा एप बनाकर लोगों को भ्रमित न करें


Dehradun News: स्मार्ट सिटी के अधूरे कामों ने देहरादून को बना दिया ‘डर्टी सिटी’, स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी


यह भी देखेंः