Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. लेकिन कांग्रेस में पिछले दिनों नाराजगी का दौर चल रहा था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी से नाराज थे. हालांकि कांग्रेस आलाकमना ने उन्हें दिल्ली बुलाया और अब सब कुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा है. दिल्ली से लौटने के बाद हरीश रावत काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.


हरीश रावत देर शाम कांग्रेस मुख्यालय देहरादून पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद हरीश रावत कांग्रेस भवन पहुंचकर पत्रकारों से रूबरू हुए. हरीश रावत ने कहा "मैं हाईकमान का शुक्रिया अदा करता हूं, मेरे रोल को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. एक सत्यता थी कि अभियान में मेरे साथ सब लोग एक साथ नहीं जुड़ पा रहे थे या फिर मैं सबको नहीं जोड़ पा रहा था. मेरी क्षमता और सेवा दोनों का उपयोग होना चाहिए. संगठन के नामचीन का ही नहीं बल्कि सब की क्षमताओं का उपयोग करना पड़ता है."


मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा: हरीश रावत


हरीश रावत ने कहा कि हाईकमान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और यह भी स्पष्ट हो गया है कि सब मुझे सहयोग करेंगे. हरीश रावत ने यह भी कहा कि इस लड़ाई का नतीजा मुख्यमंत्री का पद नहीं, बल्कि कांग्रेस की जीत है. हरीश रावत ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही हरीश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वे 28 दिसंबर से हर दिन 4 से 6 बड़ी बैठक करेंगे. पूरे प्रदेश में जगह-जगह इस तरह के कार्यक्रम होंगे, जिसमें 'भाजपा की ढोल की पोल खोल' नाम से अभियान चलाया जाएगा. अभियान में भाजपा की नाकामियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.


 


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: MLA ममता राकेश का छलका दर्द, कहा- कांग्रेस विधायकों के साथ पक्षपात कर रही सरकार


Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में सीएमओ के खाते से फर्जी चेक जरिये ठगों ने निकाल लिए 5 लाख से ज्यादा रुपये