Uttarakhand Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं.बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को 56 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस को 11 सीटें मिली थीं. इसके अलावा अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी. वहीं इस सर्वे के जरिए हमने ये जानने की कोशिश की है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड के वोटर्स के दिल में क्या है.
बता दें कि एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है और राज्य में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार हैं. इस बार 39 प्रतिशत वोट शेयर बीजेपी की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 37 प्रतिशत वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है. 13 प्रतिशत वोट शेयर आम आदमी पार्टी के खाते में जा रहा है. अन्य के खाते में करीब 11 प्रतिशत मतदाताओं का झुकाव है.
सर्वे में पार्टियों को मिल रही इतनी सीटें
सर्वे में 70 सीटों के मुकाबले में बीजेपी को 31 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 30 से 36 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खाते में 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जाती हुई नजर आ रही है.
कुल सीट- 70
बीजेपी- 31-37
कांग्रेस- 30-36
आप- 2-4
अन्य - 0-1
यह भी पढ़ें-