(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election 2022: पूर्व आईएएस अधिकारी सुंदर लाल मुयाल ने पौड़ी से पेश की अपनी दावेदारी, जानिए- क्या कहा?
Uttarakhand Elections: पूर्व आईएएस अधिकारी सुंदर लाल मुयाल ने विधानसभा चुनाव में पौड़ी से अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने कांग्रेस के अन्य दावेदारों के मुकाबले खुद को काफी बेहतर बताया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पौड़ी से अब पूर्व आईएएस अधिकारी भी चुनावी रण में उतरने लगे हैं, जिससे पौड़ी विधानसभा की सीट भी किसी हॉट सीट से कम नहीं लग रही है. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से अब प्रशासनिक सेवा में आईएएस पद पर रहे एक पूर्व आईएएस अधिकारी सुंदर लाल मुयाल ने भी अपनी प्रबल दावेदारी की ताल ठोकते हुए अपनी दावेदारी को कांग्रेस के अन्य दावेदारों के मुकाबले काफी बेहतर और प्रबल बताया है.
सुंदर लाल मुयाल की मानें तो उनके प्रशासनिक सेवा का अनुभव राजनीति और पौड़ी के विकास में परिवर्तन ला सकता है. सुंदर लाल मुयाल ने कहा कि पौड़ी से अब तक विधायकों के पास इतना शैक्षिक अनुभव नहीं रहा है. इसलिए परिवर्तन हो ही नहीं पाया. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस से एक योग्य दावेदार हैं. इसलिए पार्टी हाईकमान उनके नाम पर भी कड़ा मंथन कर रहा है.
सुंदर लाल मुयाल ने किया ये दावा
सुंदर लाल मुयाल ने दावा किया कि उन्हें अगर कांग्रेस से टिकट मिलता है तो कांग्रेस की जीत पौड़ी विधानसभा सीट से पक्की है. इस सीट को लेकर पूरी तरह से अस्वस्थ हैं कि उनकी दावेदार सबसे भारी है. सुंदर लाल मुयाल ने बताया कि राजनीति में आकर जनता की सेवा का मौका उन्हें दोबारा से मिल सकता है. बस पार्टी और जनता का उन्हें आशीर्वाद चाहिए.
सुंदर लाल मुयाल ने बताया कि वे विकास योजनाओं को धरातल पर किस तरह से उतारना है. इसे भली भांति अपने प्रशासनिक सेवा कार्यकाल में जान चुके हैं. उन्होंने बताया कि जनता से उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है.साथ ही बताया कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के पास पौड़ी विधानसभा से जिन तीन से चार दावेदारों के नाम पहुंचे हैं, उनमें उनका नाम भी शामिल है. ऐसे में उन्हें कांग्रेस की तरफ से पौड़ी विधानसभा के लिए टिकट मिलेगा, इसके लिए वे पूरी तरह से अस्वस्थ हैं.
ये भी पढे़ं-