Uttarakhand Election 2022: सड़क निर्माण की मांग को लेकर पौड़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा- सड़क नहीं तो वोट नहीं
Uttarakhand News: पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम झवांणा झंडीडांडा सिद्धपुर के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर तहसील कोटद्वार में सरकार और वर्तमान विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
Uttarakhand Assembly Election 2022: पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा अंतर्गत ग्राम झवांणा झंडीडांडा सिद्धपुर के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर तहसील कोटद्वार में सरकार और वर्तमान विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने सालों बाद भी गांव के लोग सड़क से वंचित हैं. ग्रामीणों को घने वन क्षेत्र और उबड़ खाबड़ पगडंडियों से होकर रोजमर्रा के कार्यों के लिए अपने निकटतम बाजार कोटद्वार और दुगड्डा जाना पड़ता है. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में ग्रामवासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामिणों का कहना है कि उत्तराखंड बनने के बाद आज तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व बीजेपी के विधायक ही कर रहे हैं. उनके द्वारा हमेशा हमारे गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया जाता है. लेकिन वह सरासर झूठ साबित हो रहा है. लगातार जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण आज गांव खाली हो रहे हैं. हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है. अगर हमारी मांगों को ना माना गया तो हम आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को अपने गांव में नहीं आने देंगे.
उपजिलाधिकारी ने कही ये बात
ग्रामिणों की मांग पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने कहा है कि जल्द इस मामले को शासन स्तर तक उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले आए सामने, बढ़कर चार हुई संक्रमितों की संख्या