Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कोटद्वार में पुलिस प्रशासन और BSF ने निकाला फ्लैग मार्च
कोटद्वार में B S F और P S C व पुलिस ने मिलकर पूरे शहर में फ़्लैग मार्च निकाला और लोगों को चुनाव के लिए जागरूक करने का प्रयास किया.
UK Chunav 2022: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोटद्वार में पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है, इसे लेकर कोटद्वार में B S F और P S C व पुलिस ने मिलकर पूरे शहर में फ़्लैग मार्च निकाला. वहीं लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क लगाकर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया. फ़्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक ने बाजार में घूम रहे अराजक तत्व को सावधान करते हुए बाजार में फैली अव्यवस्था को सुधारने के साथ ही व्यवसायियों को सख्त निर्देश दिए कि दुकानों में आ रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं व सभी को मास्क लगाने का निर्देश दिए.
पुलिस ने किए हैं विशेष इंतजाम
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी सख्ति बरती जा रही है. वही उनका कहना था कि कोटद्वार में वह आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पर भी पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिससे कि चुनाव के दरमयां कोई भी अप्रिय घटना न घट सके. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन या किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगा. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीएसएफ के 80 जवानों में से 30 जवानों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है और उन सभी 30 जवानों को 7 दिन के लिए आइसोलेट किया गया है.
यह भी पढ़ें: