Uttarakhand Election 2022: देहरादून में 4 दिसंबर को रैली करेंगे पीएम मोदी, करोड़ों रुपये की इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी यहां करीब 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
Uttarakhand Election 2022: अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी यहां करीब 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर पार्टी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है.
आर्थिक गलियारे का होगा शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून दौरे के दौरान की विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसमें करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा भी शामिल है. पीएम मोदी की इस रैली में बीजेपी ने एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टार्गेट रखा है. पीएम यहां परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है.
'ऐतिहासिक होगी रैली'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि चुनाव से पहले यह पहली चुनावी रैली है, जिसकी तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है. प्रधानमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रैली को लेकर कहा कि आगामी चार दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है.
तैयारियां जोरों पर-सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां बीजेपी संगठन से लेकर सरकार स्तर तक चल रही हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के देहरादून आने को लेकर कहा कि पीएम यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP का यात्राओं पर जोर, इन 78 सीटों पर रहेगी खास नजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)