Dehradun News: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं. पीएम मोदी की इस रैली में भारतीय जनता पार्टी ने एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है. पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. पीएम यहां परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि चुनाव से पहले यह पहली चुनावी रैली है जिसकी तैयारियों में भाजपा जुटी हुई है.  प्रधानमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रैली को लेकर कहा कि आगामी चार दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रहे हैं.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा देहरादून के परेड मैदान में होगी. उनके देहरादून आगमन की खबर से कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है. इस दौरान अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि रैली में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है.


मुख्यमंत्री ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां बीजेपी संगठन से लेकर सरकार स्तर तक चल रही हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के देहरादून आने को लेकर कहा कि पीएम यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.


एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी लगातार कार्यकर्ताओं के बीच हैं और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि स्थान स्थान पर योजनाओं की बैठक हो रही है. पीएम की जनसभा में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है.


प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर जहां पार्टी स्तर पर तैयारियां तेज है वहीं कार्यकर्ताओं में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी चुनाव से पहले एक विशाल जनसभा कर चुनाव का आगाज उत्तराखंड में कर देंगे. देहरादून के परेड ग्राउंड में 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें: 


UPTET Paper Leak: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, एडमिट कार्ड दिखाकर सरकारी बसों से फ्री में घर तक यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी


Jabalpur News: जबलपुर में भूमाफिया हाजी इरशाद के कब्जे से मुक्त कराई ढाई एकड़ सरकारी जमीन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर