Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है
Uttarakhand Elections: राहुल गांधी ने कहा कि पूरी की पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है. काले कानून किसानों की मदद के लिए नहीं उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे.
![Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है Uttarakhand Election 2022: Rahul Gandhi said- Uttarakhand gave maximum blood to India Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/b21c4a97062e191c368797749c1435b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi in Dehradun: देहरादून में 'विजय सम्मान रैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा. बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया. उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि लोगों को कमजोर किया जा रहा है उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है. कमजोर लोगों को मारा जा रहा है. पूरी की पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है. काले कानून किसानों की मदद के लिए नहीं उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे.
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश युद्ध को लेकर आज दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया. उस समारोह में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं था. जिस महिला ने इस देश के लिए 32 गोलियां लीं, उनका नाम नहीं था क्योंकि यह सरकार सच से डरती है.
मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले हेलीकॉप्टर हादसे में रावत जी (जनरल बिपिन रावत) की मृत्यु हुई उनको हम आज याद करते हैं. जब में यहां आ रहा था तो सोच रहा था कि उत्तराखंड के साथ मेरा क्या रिश्ता है. जब में छोटा था तो दून स्कूल में पड़ता था. आपने मुझे उस समय बहुत प्यार दिया. उन्होंने कहा कि मुझे वो दिन याद आया 31 अक्टूबर जिस दिन मेरी दादी देश के लिए शहीद हुईं. मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है. जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों हजारों लोगों ने दी है वहीं मेरे परिवार ने दी है. जिन लोगों ने अपना खून दिया है वो रिश्ते को बहुत अच्छे से समझेंगे.
ये भी पढ़ें-
यूपी सरकार का दावा- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई
BJP आलाकमान अजय मिश्रा टेनी के बर्ताव से नाराज, पार्टी के बड़े नेता ने फोन कर लगाई फटकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)