Uttarakhand Assembly Election 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के गंगोलिहाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है.


राजनाथ सिंह ने कहा, 'उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है. उनके घर में ही आग लगी हुई है. मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है. कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है. हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने दें.'


रक्षा मंत्री ने सीएम धामी को लेकर कही ये बड़ी बात


रक्षा मंत्री ने कहा, 'आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे CM का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी. हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा.'


विपक्ष पर साधा निशाना 


इससे पहले राजनाथ सिंह ने यूपी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तंज कसा था. राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह शीर्षासन की स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के विकास के आगे विपक्ष नतमस्तक हो गया है. योगी सरकार में माफिया और गुंडे जेल में या बेल पर हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को हर घर जल योजना से जोड़ा गया है, जिसके चलते हर घर में पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे हर घर की प्यास बुझेगी


ये भी पढ़ें :-


धर्म संसद में दिए गए बयानों से RSS ने बनाई दूरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अपमानजनक बयान नहीं करते हिंदू विचारधारा का प्रतिनिधित्व


यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार