Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है, इसी क्रम में आज भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपना नामांकन पत्र दाखिल करने हरिद्वार स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे. भाजपा उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा के छोटे बड़े नेता मौजूद रहे.


हरिद्वार पहुंचे रमेश पोखरियाल निशंक ने इस दौरान जहां मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को उनका नामांकन पत्र दाखिल करने पर बधाई दी तो वहीं उन्होंने भारी बहुमत से भाजपा की उत्तराखंड में सरकार बनने का दावा भी किया.


नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भाजपा उम्मीदवारों की हौसला अफजाई करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अबकी बार 60 पार के नारे को चरितार्थ करते हुए भारी बहुमत से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.


उत्तराखंड की जनता ने युवा मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता की मूलभूत सुविधाएं और समस्याओं का समाधान हुआ है.वहीं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने खटीमा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने पर उनको बधाई दी. इस दौरान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.


इसे भी पढ़ें :


Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रदेश प्रभारी ने दिया बड़ा बयान, जानें कितने सीटों पर किया जीत का दावा


Uttarakhand Election: टिहरी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, किशोर उपाध्याय बीजेपी में गए तो सिटिंग MLA कांग्रेस में हुए शामिल