Uttarakhand Assembly Election 2022: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड बीरोंखाल स्थित वेदीखाल में आयोजित बीजेपी के "जन आशीर्वाद कार्यक्रम" में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के साथ ही गुरूवार को बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता, क्षेत्रीय विधायक और केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थाम लिया. वेदीखाल पंहुचने पर महाराज का व्यापार संघ ने भी जोरदार स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता, कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि जनता सच व झूठ के अंतर को समझती है. बीजेपी सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है. केंद्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है इसलिए मोदी जी के नेतृत्व विकास की गंगा प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में बह रही है. उन्होने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. उत्तराखंड में पलायन एक बड़ी समस्या है इसको रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
सतपाल महराज ने कही ये बात
सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन, होमस्टे और धार्मिक पर्यटन से हम आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं. इससे निश्चित रूप से पलायन भी रूकेगा. इससे पूर्व उन्होंने विधायक निधी से निर्मित चोरखिडा ग्राम सभा मोटर मोटर मार्ग का उद्घाटन किया. इसके बाद राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में महाविधालय को सांइस वर्ग की मान्यता दिलाने पर क्षेत्रीय जनता व महाविद्यालय के छात्रों ने सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि साइंस की पढ़ाई के लिए छात्रों को अब शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा. क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि महाविद्यालय के लिए कन्या छात्रावास की घोषणा हो चुकी है व महाविद्यालय के चारों ओर तारबाड़ के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का तंज- BJP ने जनता को सिर्फ दिक्कत, जिल्लत और किल्लत दी
Ghaziabad News: क्रिसमस से आसान हो जाएगा गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों का सफर, मिलेगी दो तरह से राह