Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2022 में कांग्रेस के सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता 2014 की हरीश रावत की सरकार को देख रही हैं. जिनके द्वारा प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. उन्होंने कहा कि 2014 में हरीश रावत की सरकार द्वारा केदारनाथ की आपदा से निपटने के साथ पुनर्निर्माण का काम शुरू करा गया, मेरा गांव मेरी सड़क, मेरा वृक्ष मेरा धर्म, जल संचय आदि योजना के तहत प्रदेश के विकास के लिए अहम कदम उठाये गए. उत्तराखंड की बोली भाषा संस्कृति खानपान संवर्धन करने के साथ उत्तराखंड के उत्पादों को बेहतर मूल्य दिलाकर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जगह दिलवाई गई. उन्होंने कहा कि हरीश रावत सरकार द्वारा किसानों के विकास के लिए उनके लिए 18 विभिन्न किस्मों की पेंशन लगाई गई जिससे कि उनका भविष्य सुरक्षित रहें.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बंद करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में सरकार बनाकर डबल इंजन दिया था जिससे कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश का विकास कर सके. लेकिन बीजेपी ने सत्ता का पूरी तरीके से दुरुपयोग करके शराब खनन भू माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरीके से फैल रही है और अब जब तीसरी लहर दस्तक दे रही है उसको लेकर भी सरकार द्वारा कुछ खास तैयारियां नहीं की गई है.
जोत सिंह बिष्ट ने किया कांग्रेस की जीत का दावा
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेष में 50 से अधिक सीटें लाकर सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आगामी पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए कृषि कानून को वापस लेने का काम किया है परंतु जब तक संसद में वापस नहीं लिया जाता तब तक कृषि कानून को वापस नहीं माना जाएगा .उन्होंने कहा कि किसानों की कई मांगे हैं कृषि आंदोलन में 700 से अधिक किसानों ने शहीद हुए हैं ऐसे में सरकार द्वारा उनके परिवारों की सुरक्षा के साथ उनको आर्थिक सहायता देने के साथ शहीद हुए परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती वह अन्य मागें पूरी नही होती तब तक आंदोलन समाप्त नही होगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों पर एकतरफा कार्रवाई की गई है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जोत सिंह बिष्ट ने कही ये बड़ी बात
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी सरकार को झुकना होगा उन्होंने कहा कि जिस तरीेके से सरकार ने कृषि कानून वापस लिया तो उसीक तरीके से उत्तराखण्ड की बीजेपी सरकार को देवस्थानम बोर्ड भी वापस लेना होगा . उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार देवस्थानम बोर्ड को वापस नहीं करेगी तो कांग्रेस 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने का काम करेगी. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है कि वह प्रदेश में अधिक से अधिक सीटें जीत है उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बने. क्योंकि बीजेपी द्वारा खरीद फरोख्त करने में महारत हासिल है ऐसे में 50 से अधिक सीट जीत पर एक स्थिर सरकार सरकार देना चाहते हैं और हरीश रावत को लेकर जो भी फैसला हाईकमान करेगा वह उनको और कांग्रेस को मानने होगा.
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आप आदमी आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं है वह भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है जो बीजेपी के लिये काम कर रही है आप पार्टी का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया जाना है परंतु उससे कुछ होने वाला नहीं है आम आदमी पार्टी षड्यंत्र के तहत उत्तराखंड में आई है. परन्तु ना तारे अ भी सपने पूरे नहीं होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :-
उत्तराखंड: विधानसभा में हमलावर रहा विपक्ष, सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी