Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर एक बार फिर घमासान, जानें क्या कहते हैं हरीश रावत?
Uttarakhand Election: उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे (cm candidate) को लेकर एक बार फिर घमासान छिड़ गया है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दे डाला है.
![Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर एक बार फिर घमासान, जानें क्या कहते हैं हरीश रावत? Uttarakhand Election 2022 Uttarakhand Congress harish rawat statement on CM candidate ANN Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर एक बार फिर घमासान, जानें क्या कहते हैं हरीश रावत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/65870bfcc941ea415dc17a9e1723f3de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election: उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे के नाम (cm candidate) पर एक बार फिर घमासान छिड़ गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है आलाकमान जो भी निर्णय लेगा उस पर सबकी सहमति होगी जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है और वह आलाकमान के निर्णय के साथ हैं.
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के बयान पर हरीश रावत ने कहा कि "प्रीतम ने जो बात कही वही सही". बहरहाल चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर अंदरूनी घमासान छिड़ गया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 48 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर एक बार फिर घमासान छिड़ गया है.
धारचूला से पूर्व विधायक हरीश धामी ने दो टूक शब्दों में साफ कह दिया कि उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस को समर्थन हरीश रावत के नाम पर दिया है. उन्होंने हरीश रावत को "पूनम का चांद करार देते हुए कहा कि उनको मुख्यमंत्री के रूप में केवल हरीश रावत चाहिये. कांग्रेस मे सीएम के पद को लेकर चल रही बयानबाज़ी पर कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा की सीएम को लेकर उनकी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है, लिहाज़ा यह आलाकमान का फैसला है जिसमें विधायक दल की राय ली जाती है.
बहरहाल मतदान के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. जनादेश किसको मिलेगा यह तो आने वाला वक़्त बताएगा लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के अंदर सीएम चेहरे के लिए घमासान मचा हुआ है, अब देखना यह है कि कांग्रेस सीएम चेहरे को लेकर मची इस घमासान से कैसे निपटती है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)