Uttarakhand Election 2022: यशपाल आर्य का दावा- BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे कई नेता
Uttarakhand Elections: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़ अभी कई नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.
Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य रुद्रपुर पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़ अभी कई नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास रुक गया है और यही बीजेपी के पतन का कारण बनेगा. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने आज कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत की.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यशपाल आर्य का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी सहित तमाम कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में आने के बाद उन्हें जो प्यार मिल रहा है, उसको वह बयां नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वे कभी कांग्रेस को खुद से अलग नहीं रख पाए.
यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
यशपाल आर्य ने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है. साढ़े चार सालों में कोई भी काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कई नेता बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ये अभी शुरुआत है. साथ ही कहा कि हर क्षेत्र में अभी बीजेपी छोड़ कई सीनियर नेता कांग्रेस में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :-