Uttarakhand Election 2022: बागेश्वर में पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर बर्फबारी से जूझ रहे कार्मिक, पहले दिन ये रही मतदान की संख्या
Postal Ballot Votes: बागेश्वर जिले में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम में मतदान शुरू हो गया. इसमें पहले दिन 297 मतदाताओं ने वोट डाले.
Uttarakhand Election 2022: बागेश्वर जिले में 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान शुरु हो गया है. पहले दिन 297 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारी बर्फबारी के बीच मतदान कर्मी वोटरों तक पहुंच रहे है. बता दें कि जिले की बागेश्वर विधानसभा में 814 दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग वोटर हैं.
लगातार बर्फबारी के बीच रजिस्टर्ड घर-घर पहुंचे मतदानकर्मी
जानकारी के मुताबिक पहले दिन विधानसभा क्षेत्र में 190 लोगों को घर-घर जाकर मतदान कराने का लक्ष्य था. जिसके सापेक्ष 178 ने मतदान किया. आरओ हरगिरी ने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं में एक की मौत हो गई थी, जबकि 11 मतदाता घर पर नहीं थे. छूट गए मतदाताओं को छह फरवरी को घर पर जाकर मतदान कराया जाएगा. वहीं कपकोट के आरओ पारितोष वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 443 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए पंजीकरण कराया है. पहले दिन 124 मतदाताओं को मतदान कराने का लक्ष्य था. जिसके सापेक्ष 119 ने मतदान किया है. छूट गए मतदाता रिजर्व दिवस पर मतदान करेंगे. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जारी लगातार हो रही बर्फबारी के बीच मतदान कर्मी घर-घर जाकर मतदान करा रहे हैं. बर्फबारी होने से कौसानी, धुर, वाछम, खाती व पिंडर घाटी में लगातार बर्फबारी होने से मतदान कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि उत्तराखंड में एकही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके लिए 21 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. वहीं 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख थी और 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी हो चुकी है. अब 14 फरवरी को पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे, वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें-