Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी जल्द ही उत्तराखंड में विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि शनिवार को कोर ग्रुप और बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होनी है. कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी. जिला पदाधिकारियों से जो फीडबैक मिला है, उसे भी इस बैठक में रखा जाएगा. जिसके बाद अगले कुछ दिनों में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद उम्मीदवारों का ऐलान होगा. मदन कौशिक का कहना है कि सभी 70 नाम एक साथ जारी करने को लेकर बैठक होगी.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस बहुत कन्फ्यूजन में है. कांग्रेस कभी कहती है कि वह अपने लिस्ट से अगले एक या दो दिन में जारी करेगी. लेकिन फिर आंतरिक कलह की वजह से वह लिस्ट रुक जाती है. कांग्रेस से कोई मुकाबला बीजेपी का नहीं है. बीजेपी 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात


बीजेपी में कई सीटों पर बड़े पैमाने पर दावेदारों के आवेदन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को आवेदन करने का अधिकार है. पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाती है, सभी लोग उसके साथ खड़े हो जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election: एबीपी गंगा से बोले स्वतंत्र देव सिंह- सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग की बात फाइनल, एक-दो दिन में एलान


UP Election: फिरोजाबाद की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी तय, जानें- पूरी डिटेल्स