Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही सियासी समर का आगाज हो गया है. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान किए जाएंगे, जिसे देखते हुए बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वो डरे हुए हैं.
बीजेपी काट सकती से बड़े मंत्रियों का टिकट
बीजेपी नेता मदन कौशिक ने कहा कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रही है, सभी विधानसभा सीट से रिपोर्ट मांगी गई हैं. ये रिपोर्ट 11 जनवरी तक आ जाएगी. जिसके बाद पार्टी के पैरामीटरों को ध्यान में रखते हुए एक सूची तैयार की जाएगी. एक बार सूची फाइनल होने के बाद उसे केन्द्रीय पार्लियांमेट्री बोर्ड के पास भेजा जाएगा. जब वहां से मुहर लग जाएगी तो ये सूची जारी भी कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि प्रदेश के 10-12 बड़े मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं.
बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
मदन कौशिक ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में डर है, उनका 2017 का डर अभी खत्म नहीं हुआ है उनके अंदर का डर ही उनके सता रहा है. आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने सारे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...