Uttarakhand Election 2022: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राज्य सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दिलचस्प तो ये कि वो कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले गए. सचिवालय में ये बैठक हो रही थी. जानकारी के मुताबिक, उनके समर्थकों ने सचिवालय में हंगामा भी किया. हरक सिंह रावत उत्तराखंड सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री, श्रम, रोजगार, कौशल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे थे. हरक सिंह रावत के अलावा विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' ने भी इस्तीफे की खबर आई. हालांकि, विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस्तीफे की बात से इनकार किया. उन्होंने खुद को पार्टी का सिपाही बताया और कहा कि पार्टी के लिए काम करेंगे.
उमेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी बताए जा रहे हैं. दोनों ही नेता साल 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. इस सबके बीच ये चर्चा है कि हरक सिंह रावत जल्द घर वापसी कर सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, हरक सिंह कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एबीपी गंगा बातचीत में इस्तीफे की खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है. न ही हरक सिंह रावत और न ही उमेश शर्मा 'काऊ' ने इस्तीफा दिया है.
देहरादून कांग्रेस कार्यलय में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, हरीश रावत के समर्थकों ने महामंत्री को धुना