Uttarakhand Election: हरक सिंह रावत मंत्रिमंडल से बर्खास्त, धामी सरकार ने इसलिए की कार्रवाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है.
Uttarakhand Election: विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर नेताओं में नाराजगी अब खुलकर सामने रही है, इसके साथ ही नेताओं के दल-बदल का दौर भी जारी है. राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. ताजा घटनाक्रम उत्तराखंड से जुड़ा हुआ है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. कांग्रेस नेताओं से मिलने और शामिल होने की गतिविधियों के बीच राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत बर्खास्त किए गए हैं. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी छह साल के लिए निष्कासित किए गए हैं.
इसके अलावा खबर ये भी है कि टिकटों को लेकर भी पार्टी से उनकी नाराजगी चल रही थी. उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोर ग्रुप की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत ने पार्टी से दो टिकट मांगे थे, पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद पार्टी विरोधी बयानों को लेकर हरक सिंह रावत चर्चा में आ गए थे.
पार्टी विरोधी बयानों के चलते हरक सिंह रावत पर यह कार्रवाई की गई है. दरअसल हरक सिंह रावत कोर ग्रुप की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे. हरक सिंह की नाराजगी दो टिकटों को लेकर थी. उत्तराखंड कोर ग्रुप की बैठक में सभी 70 सीटों पर चर्चा हुई है. कोर ग्रुप का सदस्य होने के बावजूद हरक सिंह मीटिंग में नहीं आए. जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि हरक सिंह नाराज हैं. दरअसल हरक सिंह लैंसडाउन से अपनी पुत्र वधू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की पैरवी कर रहे थे. मगर लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत इसके विरोध में थे. इसके साथ ही भाजपा संगठन भी हरक सिंह नाराज था.
इसे भी पढे़ं :
Uttarakhand News: उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्या है नई गाइडलाइन
Uttarakhand Election: टिकट बंटवारे से पहले कांग्रेस में घमासान, इस सीट पर दो दावेदार हुए आमने सामने