Uttarakhand Election 2022: महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रहे हैं. कल हरिद्वार जिले में खानपुर विधानसभा के बाद आज हरीश ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पदयात्रा निकाल विरोध जताया. लालढांग क्षेत्र में निकाली गई इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर ये 21वीं पदयात्रा है और पूरे उत्तराखंड में ये पदयात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड सरकार के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है. भाजपा सरकार के राज में गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया जा रहा है. किसानों का धान बिक नहीं रहा है और उन्हें खाद तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है.
हरीश रावत ने फिर पुष्कर धामी को बताया खनन प्रेमी
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने आरोप लगाया पूरे उत्तराखंड में नदियों को खोदा जा रहा है. इस बार की बरसात उत्तराखंड में भारी पड़ने वाली है. चाहे बाढ़ आये या पुल बहे लेकिन खनन प्रेमी मुख्यमंत्री ने तय कर लिया है कि अवैध खनन जरूर करना है. इतना ही नहीं उन्होंने वर्तमान में धामी सरकार की घोषणाओं पर तंज कसते हुए सवाल उठाया और कहा कि ऐसी घोषणाएं कभी पूरी नहीं होनेवाली हैं. सरकार की घोषणाओं से संजीदा अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं. अधिकारियों को अगली सरकार में जवाब देना है. उन्हें भी पता है कि सीएम धामी सरकार की घोषणाएं कभी कभी पूरी नहीं होने वाली हैं.
Ladakh MP: लद्दाख के सांसद ने सिंधु नदी के आसपास फैली गंदगी की तस्वीरों को ट्वीट कर जताई चिंता