Uttarakhand Election: उत्तराखण्ड कांग्रेस ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, केदारनाथ में जीत का दावा
Dehradun News: उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, इसके लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.
![Uttarakhand Election: उत्तराखण्ड कांग्रेस ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, केदारनाथ में जीत का दावा Uttarakhand Election harish rawat said Congress made strategy for civic and panchayat elections ann Uttarakhand Election: उत्तराखण्ड कांग्रेस ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति, केदारनाथ में जीत का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/3947ab6a8bd8a06abcea812b217ae1351726039615883898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखण्ड में आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने सभी प्रमुख नेताओं को एक मंच पर एकत्र किया. कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ नेता हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और राज्य के तमाम विधायक मौजूद रहे. इस अवसर पर कांग्रेस ने एकजुट होकर आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की.
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में निकाय और पंचायत चुनावों के साथ-साथ केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से संगठित कर लिया है और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान प्रस्तुत करने का काम शुरू कर दिया है.
हरीश रावत ने किया केदारनाथ में जीत का दावा
हरीश रावत ने भी बैठक में कांग्रेस के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की एकता की सराहना की और बताया कि पार्टी इस बार के चुनावों में जोरदार तरीके से मैदान में उतरेगी. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की रणनीति पूरी तरह से तैयार है और चुनावी मैदान में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.उत्तराखंड में निकाय और पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा जल्द ही होने वाली है, और कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों में बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई है. पार्टी का लक्ष्य है कि वह अपने समन्वित प्रयासों से न केवल स्थानीय निकायों और पंचायतों में अपनी स्थिति को मजबूत करे, बल्कि केदारनाथ में भी जीत हासिल करे.
इस प्रकार, कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुटी हुई है. पार्टी की योजना है कि चुनावी अभियान के दौरान जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को उठाया जाए और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को पेश किया जाए.
ये भी पढ़ें: Radha Ashtami 2024: बरसाने में राधारानी के जन्मोत्सव की धूम, लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त, पुलिस प्रशासन अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)