Uttarakhand Assembly Election 2022: कैबिनेट मंत्री और मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने मसूरी में भाजपा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले कार्यालय में पूजा और हवन का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने नए सदस्यों को फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. मसूरी विधायक के जनसंपर्क अभियान में लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का स्वागत किया और जीत का भरोसा भी दिलाया. 


प्रदेश स्तर पर भाजपा के पक्ष में माहौल-गणेश जोशी


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दावा किया कि प्रदेश स्तर पर भाजपा के पक्ष में माहौल देखा जा रहा है. सब जगह लोग भारी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में ठंड के बावजूद भारी संख्या में कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इससे साफ है कि भाजपा के 60 प्लस नारे की शुरुआत मसूरी विधानसभा सीट से होगी. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के विकास से प्रदेश और देश की जनता बहुत ज्यादा प्रभावित है. उनके मुताबिक, उसी का नतीजा है कि लोग लगातार भाजपा के सदस्य बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि मसूरी कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली की सगी बहन ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली है.


कांग्रेस है डूबता जहाज, नहीं करेगा कोई सवारी 


उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और डूबते हुए जहाज में कोई भी बैठना पसंद नहीं करता. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का भविष्य मात्र भारतीय जनता पार्टी की सरकार से ही सुरक्षित है. जोशी ने मसूरी विधानसभा में विकास पर कहा कि जनता 10 मार्च को जवाब देगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार जीत का अंतर पिछली बार से कई गुना ज्यादा होगा. उन्होंने दल बदल की राजनीति से असहमति जताई और कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए ये अच्छा नहीं है. लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिवेश में राजनेता स्वार्थ के लिये दल बदल की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने दल बदल राजनीति पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने दावा कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में कमल खिलने जा रहा है. 


कुछ राज्यों में बढ़ रहे हैं तो कहीं घट रहे हैं Corona के केस, COVID 19 के पीक को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात


Covishield और Covaxin टीकों को बाजार में बेचने को मिली मंजूरी, DGCI ने रखी ये शर्त