Uttarakhand Assembly Election 2022: काशीपुर विधान सभा (Kashipur Vidhan Sabha) की तस्वीर इस बार पिछले चुनाव से बिल्कुल अलग है. 2017 में हुए विधान सभा चुनाव के मुकाबले इस बार 24,608 मतदाताओं (Voters) की संख्या बढ़ी है. 2017 के विधान सभा चुनाव में काशीपुर सीट पर कुल मतदाता संख्या 1,50,812 थी. कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाता 79,358 जबकि महिला मतदाताओं की तादाद 71,454 थी. इस बार 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या में 24,608 की बढ़ोतरी हुई है. यानी इस बार कुल 1,75,420 मतदाता काशीपुर का नया विधायक चुनेंगे.


काशीपुर विधान सभा में 24,608 वोटर्स बढ़े


कुल 1,75,420 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 90,722 और महिला वोटर्स की तादाद 84,690 है. इस बार 8 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में काशीपुर सीट पर 11,364 पुरुष मतदाता बढ़े हैं और पिछले चुनाव के मुकाबले महिला मतदाताओं की तादाद में13,236 का इजाफा हुआ है. बीते पांच वर्षों में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 1872 महिला मतदाताओं की तादाद बढ़ गई है. बात अगर काशीपुर विधान सभा में बूथों की करें तो 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले बूथों की संख्या भी बढ़ी है.


पिछली बार 170 बूथ थे मगर इस बार बढ़ कर 202 हो गए हैं यानी 32 बूथों की बढ़ोतरी. भले ही इन पांच वर्षों के दौरान काशीपुर विधान सभा में महिला वोटर संख्या ज्यादा बढ़ी है लेकिन कुल संख्या के लिहाज से पुरुष मतदाता अभी भी महिला मतदाता से ज्यादा हैं. यानी इस बार 6,032 पुरुष मतदाता काशीपुर विधान सभा सीट पर महिला मतदाताओं से ज्यादा संख्या में हैं. 


Dharavi Model Covid 19: मुंबई के धारावी मॉडल ने एक बार फिर दी कोरोना को मात, ऐसे कम होते चले गए केस


Bikaner-Guwahati एक्सप्रेस ट्रेन कैसे हुई हादसे की शिकार? रेल मंत्री ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया