(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election: यशपाल आर्य के इस्तीफे पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत बोले- नहीं होगा पार्टी को नुकसान
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने यशपाल आर्य के इस्तीफा के बाद कहा कि आगामी 2022 चुनाव में पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.
यशपाल आर्य के बीजेपी से इस्तीफा के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी 2022 चुनाव में किसी प्रकार पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने से पार्टी को नुकसान नहीं होगा. 2022 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. देश और प्रदेश की जनता पीएम मोदी के आह्वान पर साथ है. बता दें, यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य बीते दिन बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक पुत्र संजीव आर्या के कांग्रेस में वापसी करने के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला है. सीमान्त विधानसभा खटीमा से 10 साल कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यशपाल आर्य के समर्थन और घर वापसी पर खुशी का इजहार किया.
यशपाल की वापसी से होगा पार्टी को चुनाव में लाभ- भुवन कापड़ी
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि यशपाल आर्य जी कांग्रेस के पुराने लीडर हैं. आज उन्होंने पुनः कांग्रेस में घर वापसी की है. यशपाल जी के कांग्रेस में वापसी से पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उल्लास है. यशपाल आर्य खटीमा विधानसभा के 10 साल विधायक पूर्व में रहे हैं, इसलिए उनके कांग्रेस में वापसी पर अपनी खुशी का इजहार करने खटीमा के लोग खटीमा मुख्य चौक पर पहुंच मिठ्ठाई बांट और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
यशपाल जी के कांग्रेस में वापसी से निश्चित ही कांग्रेस को इसका बड़ा लाभ 2022 चुनाव में मिलने जा रहा है. वह यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापसी को लेकर कांग्रेस आलाकमान का भी धन्यवाद अदा करते हैं. निश्चित ही कांग्रेस 2022 में सत्ता में वापसी करने जा रही है.
यह भी पढ़ें.