Uttarakhand Election: उत्तराखंड में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने गांव जाकर दिया वोट
Uttarakhand Election Voting: उत्तराखंड में आज प्रदेश की सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच अपना वोट, अपना गांव अभियान के तहत राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी अपने पैतृक गांव में वोट डाला.
Uttarakhand Election Voting: राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) अपने पैतृक गांव के पोलिंग बूथ खोला में अपना वोट दिया. जिसके बाद उन्होंने मतदाताओं से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की, दरअसल अनिल बलूनी ने मतदान को बढ़ाने के लिए 'अपना वोट अपने गांव' अभियान को चलाया था जो कि अब रंग भी ला रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से भी खास तैयारियां की गई थी. पहली बार वोटिंग के लिए आए मतदाताओं में इसे लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया.
अपना गांव, अपना वोट अभियान
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने गांव जाकर वोट दिया. जिसके साथ उन्होंने 'अपना वोट, अपना गांव' अभियान को मजबूती देने की कोशिश की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रवासी आज अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपने गांव पहुँचे हैं जिसमें वो खुद भी राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार दिल्ली से अपने मत का प्रयोग करने के लिए गांव पहुंचे हैं. बलूनी ने कहा कि उनका अभियान रंग ला रहा है. जिस पर आज वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उन्हें पूरी उम्मीद है. बलूनी के इस अभियान से गांववाले भी खुश हैं. उन्होंने पलायन की रोकथाम के लिए इस अभियान को एक बेहतर प्रयास भी बताया. हालांकि इस दौरान कई लोग उनसे स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते भी नजर आए.
मतदाताओं में दिखा उत्साह
वहीं दूसरी तरफ पूरे उत्तराखंड में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कर्ण प्रयाग की बात करें तो यहां पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दिए. ऐसी है एक वोटर मृणाल साह ने बताया कि जब तक उनकी वोट देने की उम्र नही हुई थी तब तक उन्हें लगता था कि कब वो वोट डाल पाएंगी और आज जब वो वोट डाल रही हैं तो उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. पुलिस अधीक्षक चमोली और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने खुद यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायदा लेते हुए नजर आए.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन
कर्णप्रयाग से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश नेगी ने गौचर इंटर कालेज बूथ पर वोट किया. मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात करते हुए चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में 9 जोन और 107 सेक्टर बनाये गए है जिनसे जोनल पुलिस ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर तैनात किए गए है. सभी मतदान केंद्रों में मतदान शांति पूर्वक चल रहा है. मतदान के केंद्रों पर कोरोना की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. हाथों में ग्लब्ज और मास्क के साथ सैनिटाइजेशन पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: फर्रुखाबाद में CM योगी और अखिलेश यादव पर बरसे ओवैसी, कर दिया ये बड़ा एलान