Uttarakhand Election Result 2022: जानिए- उत्तराखंड के उन सीटों का हाल जहां एक हजार वोटों से भी कम से है हार-जीत की लड़ाई का अंतर
Uttarakhand Election Result 2022: बीजेपी (BJP) ने लगातार बढ़त बना रखी है. उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 48 पर बीजेपी, 18 पर कांग्रेस (Congress), 2 पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) आगे चल रही है.
![Uttarakhand Election Result 2022: जानिए- उत्तराखंड के उन सीटों का हाल जहां एक हजार वोटों से भी कम से है हार-जीत की लड़ाई का अंतर Uttarakhand Election Result 2022: BJP and Congress candidates leading these seats of Uttarakhand with less than one thousand votes Uttarakhand Election Result 2022: जानिए- उत्तराखंड के उन सीटों का हाल जहां एक हजार वोटों से भी कम से है हार-जीत की लड़ाई का अंतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/30121a24ba9936f9fba1ec5dd67cc12b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों से अब तस्वीर साफ होने लगी है. बीजेपी (BJP) ने लगातार बढ़त बना रखी है. उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 48 पर बीजेपी, 18 पर कांग्रेस (Congress), 2 पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी आग चल रहे हैं. हालांकि कई ऐसी सीटें हैं, जहां पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशी में 1 हजार वोटों से भी कम का अंतर है. आइये जानते हैं वे कौन-कौन से सीट हैं, जहां 1 हजार से भी कम वोटों का अंतर है और कड़ा मुकाबला चल रहा है.
1. डीडीहाट
डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विशन सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार किशन भंडारी से सिर्फ 265 वोटों से आगे चल रहे हैं.
2. द्वाराहाट
द्वाराहाट विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल सिंह शाही 516 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मदन सिंह बिष्ट हैं.
3. बद्रीनाथ
बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह भंडारी सिर्फ 440 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के महेंद्र भट्ट आगे हैं.
4. कर्णप्रयाग
कर्णप्रयाग सीट पर कांग्रेस के मुकेश नेगी 817 वोटों से आगे हैं. वहीं बीजेपी के अनिल नौटियाल पीछे चल रहे हैं.
5. मंगलौर
मंगलौर से कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, बहुजन समाज पार्टी के सरवत करीम अंसारी से केवल 16 वोटों से आगे हैं.
6. नरेंद्रनगर
नरेंद्रनगर सीट पर बीजेपी के सुबोध उनियाल 832 वोटों से आगे हैं और उन्हें कांग्रेस के ओम गोपाल कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
7. श्रीनगर
श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के धन सिंह रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोडियाल से 358 वोटों से आगे चल रहे हैं.
8. टिहरी
उत्तराखंड जनएकता पार्टी के दिनेश धनई, बीजेपी के किशोर उपाध्याय से 216 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)