Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणामों से शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. समाचार लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 36, कांग्रेस 26 सीट पर आगे है. शुरुआती रुझानों में दोनों दलों के बीच 10 सीट का अंतर है. बता दें गुरुवार को राज्य में 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई.
वहीं रुझानों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि चुनाव परिणाम के एक नई सुबह और उस सुबह के लिए कांग्रेस तैयार है. सरकान आने पर सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष का आशीर्वाद होगा उसके साथ हम होंगे.
वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. नतीजों से पूर्व कई एग्जिट पोल इस पहाड़ी प्रदेश को लेकर संशय में हैं यानी ये तय नहीं हो पाया कि स्पष्ट रूप से कौन सरकार बनाएगा. अगर एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो कांग्रेस को 32-38 सीटें तो वहीं बीजेपी को 26-32 सीटें मिलती दिख रही हैं.
वहीं अपने इस कार्यकाल में बीजेपी 3 मुख्यमंत्री बदल चुकी है. इसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी को घेरती भी रही. अब इस 2022 के चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है.
साल 2017 की बात करें तो 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 57 सीटें बीजेपी को मिली थीं. वही कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं अगर इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो ये अपने आप में कांग्रेस के लिए बड़ी बात होगी.
यह भी पढ़ें: