Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए हैं. बीजेपी में एक बार फिर से बहुमत से अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुई है. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार गए हैं. ऐसे में इसबार मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर पार्टी में चर्चा जोरों पर है, इसी बीच आज उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे हैं.


पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'हम पार्टी की बैठक में शामिल होने आए हैं. पार्टी आलाकमान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्णय के मुद्दे पर विचार करेगा और उनका फैसला आखिरी होगा.' बता दें कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पुष्कर सिंह धामी के अलावा धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के नाम की भी चर्चा है. धन सिंह रावत राज्य सरकार में मंत्री हैं. कद्दावर नेता और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सतपाल महाराज का नाम भी सीएम पद की रेस में है. उनकी आध्यात्मिक छवि भी बीजेपी के मुफीद बताई जा रही है.वहीं कांग्रेस से आना उनके लिए परेशानी पैदा कर सकता है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं. विधानसभा का चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा गया है.



बीजेपी ने राज्य में 47 सीटों पर जमाया कब्ज़ा


विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर 47 सीटें जीती हैं. लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अपनी सीट हार गए हैं. अभी तक मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट छोड़ने का ऐलान करने वालों में चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर के मोहन सिंह मेहरा,लालकुंआ के डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, रूड़की के प्रदीप बत्रा और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें :-


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग 


UP Roadways: सरकारी बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं, शासन ने शरू की तैयारियां