Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड को लेकर पर संस्पेंस बरकरार, जानिए क्यो होंगे नतीजों के मायने
Uttarakhand Election Result: उत्तराखंड में राजनीतिक अनुमानों के लेकर सस्पेंस अब से कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. राज्य में एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए संशय की स्थिति है.
Election Result 2022: उत्तराखंड के चुनावी नतीजों के लिए वोटों की काउंटिंग अब से कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. फिलहाल नतीजों से पूर्व कई एग्जिट पोल इस पहाड़ी प्रदेश को लेकर संशय में हैं यानी ये तय नहीं हो पाया कि स्पष्ट रूप से कौन सरकार बनाएगा. वहीं अपने इस कार्यकाल में बीजेपी 3 मुख्यमंत्री बदल चुकी है. इसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी को घेरती भी रही. अब इस 2022 के चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. 2017 की बात करें तो 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में 57 सीटें बीजेपी को मिली थीं. वही कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं अगर इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो ये अपने आप में कांग्रेस के लिए बड़ी बात होगी.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में कांग्रेस का ये हाल
उत्तराखंड में कांग्रेस हरीश रावत के सहारे मैदान में उतरी है, वहीं बीजेपी पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. बीच में हरीश रावत ने बागी तेवर भी दिखाए थे. अगर एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो कांग्रेस को 32-38 सीटें तो वहीं बीजेपी को 26-32 सीटें मिलती दिख रही हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे पर बात करते हुए पूर्व सीएम हरीस रावत ने कहा कि यह जनता की भावनाओं के करीब नजर आता है. केवल इसलिए नहीं कि वह कांग्रेस को अच्छी बढ़त दिखा रहा है बल्कि इसलिए भी कि वह बहुत ज्यादा एनालिटिकल दिखाई दे रहा है. हरीश रावत ने कहा, जन भावना कांग्रेस के पक्ष में थी. जन भावना परिवर्तन के पक्ष में थी. अन्य सर्वेक्षण भी कहां बड़ा भारी अंतर दिखा रहे हैं.
बहरहाल तमाम चैनलों के एग्जिट पोल के आंकड़े तो यही दिखा रहे हैं कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. दरअसल एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को 30 से ऊपर ही सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी. बहरहाल अब से कुछ ही देर में नतीजे घोषित होने के साथ ही इस बात पर से भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा कि पहाड़ी राज्य में इस बार बीजेपी या कांग्रेस किस की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए